सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इस माह के अंत में होने वाले दो विधानसभा सीटों के उप-चुनाव में पूर्व सांसद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जन अधिकार पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संदर्भ में तीन अक्टूबर को पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई गई हैं। जिसमें उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उक्त बातें जाप के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने प्रेस कांफ्रेंस को। सम्बोधित करते हुए कही। जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि महागठबंधन में कांग्रेस की अनदेखी हो रही है। राजद जबरन दोनों सीटों पर अपना दावा कर रहा हैं। अगर कांग्रेस महागठबंधन से अलग होती है तो जाप इस विधानसभा उपचुनाव चुनाव में कांग्रेस को सहयोग करेगी।
राघवेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जातीय जनगणना और विशेष राज्य का दर्जा दिलाना जन अधिकार पार्टी की प्रमुख प्रमुखता हैं। पार्टी इन मुद्दों के साथ आगामी चुनाव में उतरेगी। तारापुर उपचुनाव के लिए राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा, रामचन्द्र सिंह यादव, प्रेमचन्द सिंह, राजेश रंजन पप्पू, तथा कुशेश्वर स्थान में पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानिन, पूर्व विधायक भाई दिनेश, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति प्रसाद सिंह और राष्ट्रीय महासचिव फाजिल अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के साथ तीन अक्टूबर को बैठक कर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
जिन दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है उसमें मुंगेर जिले का तारापुर विधानसभा सीट और दरभंगा जिला का कुशेश्वर अस्थान. तारापुर विधानसभा सीट जेडीयू विधायक मेवालाल चौधरी के निधन के बाद से रिक्त है वही कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट जदयू विधायक शशिभूषण हजारी के निधन के बाद से रिक्त है. पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानिन में प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी पूरे दमखम से उपचुनाव जितने के इरादे से लड़ेंगी। मौके पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू, राष्ट्रीय महासचिव भाई दिनेश उपस्थित थे ।