वामदलों के मानव श्रृंखला में शामिल हुई हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा, ‘मांझी’ ने पहले हीं किया था एलान
सिटी पोस्ट लाइवः हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री के नेतृत्व में वामदलों द्वारा आहूत मानव श्रृंखला में हम पार्टीके पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बुद्धा स्मृति पार्क के सामने शामिल हुए।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री ने बताया कि सीएए, एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ आहूत मानव श्रृंखला वामदलों द्वारा बुलाई गई थी । हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मानव श्रृंखला में भाग लेने का निर्णय लिया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में हमारे पार्टी के लोग इस मानव श्रृंखला में भाग लिए ।राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने वामदलों द्वारा आहूत मानव श्रृंखला में कहा कि पूरे हिंदुस्तान में इस काले कानून का विरोध हो रहा है ।
केंद्र की मोदी सरकार सीएए, एनआरसी, एनपीआर को जब तक वापस नहीं लेती । तब तक यह जन आंदोलन पूरे देश में चलता रहेगा ।आज न कल तुगलकी कानून को केंद्र सरकार को वापस लेना होगा ।बुद्धा स्मृति पार्क के सामने पटना में वामदलों द्वारा आहूत मानव श्रृंखला में हम पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान, सुरेंद्र कुमार चैधरी, रंजीत कुमार चंद्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव, रामविलास प्रसाद अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, मो मसूद रजा, डॉ धर्मेंद्र कुमार चैधरी, हेमलता पासवान, गीता पासवान, रोशन देवी, द्वारिका पासवान, अनिल रजक, मुकेश चंद्र, राजीव बलमा बिहारी, रविंद्र कुमार शास्त्री, मो तनवीर उर रहमान आदि बड़ी संख्या में हम नेता इस बिल के खिलाफ में शामिल थे ।