आतंकी की धमकी से नहीं डरते भारत के हिन्दू, नौटंकी सीरिया और इराक में करे : गिरिराज
सिटी पोस्ट लाइव : आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख सरगना मसूद अजहर ने एक बार फिर भारत के खिलाफ नफ़रत का जहर उगला है. इस बार उसने जहर धार्मिक मामलों को लेकर उगला है. अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर हिंदूवादी संगठन से लेकर सरकार तक को चेतावनी दी है. उसने भारत पर एक बड़े हमले की चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बाबरी मस्जिद को कोई नुकसान पहुंचता है तो हम धमाके से भारत को दहलाने के लिए तैयार बैठे हैं.
आंतकी मसूद अजहर ने आडियो जारी कर भारत को धमकी दी है कि अगर अयोध्या में राममंदिर बना तो बड़ा धमका करेंगे. इस पर पलटवार करते हुए केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ये सीरिया और इराक नहीं है ये हिन्दुस्तान है. सौ करोड़ हिन्दुओं के आराध्य भगवान राम का मंदिर अयोध्या में जरूर बनेगा. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आतंकी अजहर मसूद की धमकी से भारत के सौ करोड़ हिन्दू डरने वाले नहीं है. जो नौटंकी करनी है वो सीरिया और इराक में करे.
आतंकी सगंठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने बाबरी मस्जिद को लेकर 9 मिनट का ऑडियो जारी किया है. इस ऑडियो में अजहर धमका रहा है कि अगर भारत बाबरी मस्जिद की जगह पर राम मंदिर बनाता है, तो दिल्ली से काबुल तक मुसलमान लड़के बदला लेने को तैयार हैं. उसने कहा कि हम लोग पूरी तरह से तबाही फैलाने करने के लिए तैयार हैं.
जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख ने इस 9 मिनट के ऑडियो में यह भी बोल रहा है कि हम सारी स्थिती पर नजर गड़ाएं हुए हैं.उसने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ये सब चुनाव के चलते कर रहा है. उसने इस ऑडियो में करतारपुर कॉरिडोर के बारे में भी टिप्पणी की.उसने पाक सरकार के द्वारा भारत के मंत्रियों के बुलाए जाने पर भी नाराजगी जाहिर किया है.
आपको बताते चले कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पाक समर्थित आतंकवादी संगठनो की जम्मू कश्मीर में कमर तोड़ दी है. सेना के जवान वहाँ ऑपरेशन क्लीन आउट चला रखा है. जिससे आतंकवादियों की कमर टूट गई है.रोज कोई न कोई आतंकवादियों का सरगना मारा जा रहा है .अब घाटी में गिने-चुने कमांडर ही बचे है. वहाँ के लोग भी अब सेना को मदद कर रहे हैं जिससे आतंकियों का सही लोकेशन मिल पा रहा है और कार्रवाई में सहूलियत हो रही है. इसलिए ये सभी बौखलाए हुए हैं.