‘गोल्डन गर्ल’ हिमा बनी भारत की गौरव, राष्ट्रपति-पीएम- सीएम नीतीश ने दी बधाई

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय महिला खिलाड़ी हिमा ने फिनलैंड के टेम्पेरे में खेले गए फाइनल में 51.46 सेकेंड का समय निकालते हुए जीत हासिल कर भारत का नाम रौशन कर दिया है.वह इस चैंपियनशिप में सभी आयु वर्गो में स्वर्ण जीतने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं. वह भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की सूची में शामिल हो गई जिन्होंने 2016 में पिछली प्रतियोगिता में विश्व रिकॉर्ड प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता था. वह हालांकि इस प्रतियोगिता के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली ट्रैक खिलाड़ी हैं.

आईएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण जीत कर खेल की दुनिया में एक न्य इतिहास रचने वाली हिमा को इस  ऐतिहासिक सफलता के लिए  देशभर से  बधाइयां मिल रही हैं. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बधाई देते हुए कहा कि हिमा से अब ओलंपिक में पदक का इंतजार है.पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि यह जीत आने वाले समय में युवाओं को प्रेरित करेगी. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी हिमा दास को बधाई देते हुए लिखा है आईएएएफ विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए हिमा दास को बधाई. इस जीत से हम सभी गौरवान्वित हैं.

देशभर से नेता मंत्री, फिल्म और खेल जगत के सभी लोग हिमा को बधाई दे रहे हैं. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन,  रेल मंत्री पियूष गोयल, बीजेपी के दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, राज बब्बर, एक्टर फरहान अख्तर, एजाज़ खान, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, अर्जुन रामपाल, किरण खेर, सचिन तेंदुलकर सभी तमाम हस्तियों ने ट्वीट कर हिमा दास को बधाई दी है.

Share This Article