रात में राबड़ी आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा, धरने पर बैठ गये चंद्रिका राय, समर्थकों ने किया हंगामा

City Post Live - Desk

रात में  राबड़ी आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा, धरने पर बैठ गये चंद्रिका राय, समर्थकों ने किया हंगामा

सिटी पोस्ट लाइवः लालू फैमिली पर गंभीर आरोप लगाने वाली तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय के समर्थकों ने कल रात राबड़ी आवास के बाहर हंगामा किया। खुद चंद्रिका राय भी रात को राबड़ी आवास के बाहर धरने पर बैठे रहे। देर रात तक यह हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। आपको बता दें कि कल ऐश्वर्या राय अचानक सामने आयी थीं और उन्होंने लालू फैमिली पर कई गंभीर आरोप लगाये थे हांलाकि सबसे गंभीर आरोप मीसा भारती पर लगाया था जबकि तेजस्वी यादव की तारीफ की थी। राबडी आवास के भीतर कल दिन में भी घंटो यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा था। ऐश्वर्या राय ने सास राबड़ी देवी पर किचेन बंद करने और मीसा भारती पर धक्का देने का आरोप लगाया था।

ऐश्वर्या राय ने यह भी कहा था कि मीसा भारती नहीं चाहती हैं कि सबकुछ ठीक हो। वो तेजस्वी यादव को आगे बढ़ने नहीं देना चाहती और उनके पति तेजप्रताप यादव को भी बहकाती हैं। बेटी ऐश्वर्या के फोन करने पर चंद्रिका राय और पूर्णिमा राय भी राबड़ी आवास पहुंची थी। चंद्रिका राय ने पुलिस बुला लिया था। शाम में चंद्रिका राय ने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से भी मुलाकात की। हांलाकि तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है लेकिन कल यह झगड़ा सड़क पर आ गया।

Share This Article