जहानाबाद सीट पर हाई-वोल्टेज ड्रामा, पोस्टल वैलेट की हुई रि-काउंटिंग, JDU जीता
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की 40 में से 39 लोकसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती समाप्त हो चुकी और नतीजे सामने आ चुके हैं लेकिन जहनाबाद में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है और इस सीट पर हाई-वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। यह ड्रामा मतगणना के दौरान सुबह से हीं चल रहा है लेकिन अब भीषण रूख अख्तियार कर चुका हैं दरअसल जहानाबाद सीट के लिए जब वोटों की गिनती समाप्त हुई तो जेडीयू उम्मीदवार चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी एक हजार 72 वोटों से आगे हो गये। फिर राजद उम्मीदवार सुरेन्द्र यादव के समर्थकों ने हंगामा किया और पोस्टल वैलेट के रि-काउंटिंग की मांग की। रिकाउंटिंग हुई तो राजद उम्मीदवार सुरेन्द्र यादव 200 मतों से आगे हो गये। फिर अब जेडीयू ने रि-काउंटिंग की मांग की है और रिकांउटिंग चल रही हैं। राजद उम्मीदवार सुरेन्द्र यादव मतगणना स्थल पर मौजूद हैं और उनके सैंकड़ो समर्थकों ने मतगणना केन्द्र को घेर रखा है।
स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। तनाव इसलिए भी ज्यादा बढ़ता नजर आ रहा है क्योंकि पटना के गांधी मैदान में एक जेडीयू नेता मुकेश सिंह को अपराधियों ने गोली भी मार दी है। वे गंभीर रूप से घायल हैं और सदर अस्पताल में भर्ती है। इस घटना को लेकर भी जहानाबाद में तनाव है। बहरहाल जहानबाद सीट पर सुबह से शुरू हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा देर रात तक चल रहा है, परिणाम अब तक सामने नहीं आ सका है। कई बार रिकाउंटिंग हो चुकी है और अब उम्मीद है कि सुबह हीं जहानाबाद सीट का रिजल्ट सामने आएगा. रात 12 बजे रिजल्ट आउट हो गया और JDU के प्रत्याशी चंद्रवंशी को विजेता घोषित कर दिया गया.सुरेन्द्र यादव ने भी आखिरकार अपनी हर स्वीकार कर ली.