तेज रफ़्तार का कहर, पिकअप ने युवक को मारी टक्कर, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा सिकंदरा मुख्य मार्ग पर चिंतामनचक मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार वाहन को टोचन कर रहे एक पिकअप वैन ने एक व्यक्ति को ठोकर मार दिया जिसमें वह व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मिली जानकारी में बताया गया कि चिंतामनचक गांव निवासी बखोरी पंडित सुबह सड़क पर घूमने निकले थे. तभी सिकंदरा की तरफ से तेज रफ्तार में एक वाहन को टोचन करते हुए आ रही पिकअप ने सड़क किनारे खड़े बखोरी पंडित को ठोकर मार दिया.

जिसके कारण वह जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. नाराज चिंतामनचक के ग्रामीणों ने शेखपुरा सिकंदरा मुख्य मार्ग को चिंतामनचक मोड़ के समीप जाम कर दिया. ग्रामीण वाहन चालक से मुआवजे की मांग कर रहे थे ताकि बखोरी यादव का ईलाज कराया जा सके. सूचना मिलने पर पहुंची चेवाड़ा थाना पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटा दिया.

परिजनों ने बताया कि, घटना के बाद वाहन को पकड़ लिया गया जबकि इलाज के दौरान बखोरी पंडित की मौत हो गयी. मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया है. वहीं परिजनों ने कहा है कि, सड़क दुर्घटना की वारदात तीन दिन पहले घटित हुई जबकि इलाज के दौरान बखोरी पंडित की मौत हो गयी. वहीं, मृतक बखोरी पंडित के पुत्र विपिन कुमार ने बताया है कि ठोकर मारने वाली वाहन को पकड़ लिया गया है. मौत के बाद शव को परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया है.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article