सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के सासाराम से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गयी है. यह घटना शहर के चेनारी थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे-2 पर सादाबाद के पास के पास हुई. इस घटना में एक अन्य व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, एक ही परिवार के लोग बनारस से सासाराम लौट रहे थे.
इसी दौरान हाईवे पर उनकी कार की टक्कर एक तेज रफ़्तार ट्रक से हो गयी. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में 4 लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. लेकिन, एक अन्य सदस्य की हालत गंभीर है. किसी तरह उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर की माने तो, मृतकों की पहचान दिवाकर साहू, कृष्ण कुमार, गोपाल प्रसाद और अशोक गुप्ता के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, सासाराम के मुरादाबाद निवासी दिवाकर साव, कृष्णा कुमार, गोपाल प्रसाद तीनों चचेरे भाई हैं और अशोक गुप्ता इनके बहनोई हैं. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इसकी सूचना उन्होंने मृतकों के परिजनों को दी. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.