सिटी पोस्ट लाइव :सोमवार को राज्य के पूर्व और वर्तमान MP व MLA के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों के मामले पर सोमवार को सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस संजय करोल और जस्टिस एस कुमार की खंडपीठ ने लंबित मुकदमों के संबंध में ट्रायल डे टू डे ( दैनिक) आधार पर करने और यथाशीघ्र निष्पादित करने का आदेश ट्रायल कोर्ट को दिया है. कोर्ट ने राज्य के DGP को अभियोजन के डायरेक्टर के साथ अविलंब बैठक करके गवाही के लिए लंबित मुकदमों में यथाशीघ्र गवाह पेश करने को कहा है.
हाईकोर्ट के पिछले आदेश के आलोक में राज्य सरकार की ओर से विस्तृत हलफनामा देते हुए इनके विरुद्ध लंबित मुकदमों के संबंध में चार्ज फ्रेमिंग, गवाही और बहस की स्थिति के संबंध में जानकारी दी गई. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने MP और MLA के विरुद्ध राज्य सरकार को मुकदमों में फैसले, बहस, चार्ज फ्रेमिंग, गवाही और संज्ञान के संबंध में हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया था. इसको लेकर कोर्ट ने विभिन्न समय सीमा के भीतर ट्रायल कोर्ट और DGP को समय सीमा में उचित आदेश पारित करने का आदेश दिया है.
राज्य सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर के अनुसार वर्तमान और पूर्व MP और MLA के विरुद्ध कुल 598 आपराधिक मुकदमें लंबित है, अधिकतर केस में अनुसंधान पूरा हो गया है. लगभग 78 आपराधिक मुकदमों में अनुसंधान लंबित है. उक्त मामले पर आगे की सुनवाई अब चार सप्ताह बाद की जाएगी.