सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के कई जिलों में यास तूफ़ान का असर दिख रहा है. वहीं, अब इसे लेकर NDRF और SDRF की 22 टीम ने अपनी कमर कस ली है. इसा तूफ़ान से बचाव को लेकर बिहार में 22 टीमों का गठन कर दिया गया है. जहां भी तूफ़ान का असर ज्यादा होगा वहां ये टीमें पहुंचेगी. जानकारी के मुताबिक, बिहार SDRF की 18 टीमें हैं, जिसमें से 11 टीमें पटना के गायघाट, गया, मुजफ्फरपुर, सीतामढी, वैशाली, मधुबनी, सहरसा पूर्णिया, भागलपुर, बेतिया, मधेपुरा, खगड़िया में हैं.
वहीं, अन्य सात टीमें पटना में हैं. एक टीम में 45 लोग होते हैं, जो आपदा के दौरान लोगों को बचाने में पूरी तरह से ट्रेंड होते हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विभागों को हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि, सीएम ने इस मामले में उच्च स्तरीय बैठक भी की किया था. जिसके दौरान उनका कहना था कि, सारी तैयारी पूर्ण रखें. सूचना के अनुसार पूरे बिहार में इस तूफान का प्रभाव पड़ेगा. विभाग एवं अधिकारी लगातार परिस्थितियों पर नजर बनाये रखें
बात करें पटना कि तो, पटना नगर निगम ने दावा किया है कि 2021 की बरसात में पटना नहीं डूबेगा. पटना की 9 बड़े नालों की सफाई पूरी कर ली गई है. साथ ही जितने भी छोटे नाले हैं उनकी सफाई पूरी कर ली गई है. जितने भी पटना में 42 सम्प हाउस है उनकी भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही साथ 21 लोकेशन पर डीपीएस भी लगाए गए हैं. जितने भी वार्ड की क्लीनिंग है वो भी ऑलमोस्ट 90 प्रतिशत पूरी हो गई है. साथ ही जितने भी लो लेवल एरिया है वहां 150 पंप लगाए गए है ताकि जलजमाव होते पानी की निकासी हो सके. साथ ही नमामि गंगे के तहत हो रहे नाली निर्माण पर भी रोक रहेगी ताकि कीचड़ और जलजमाव की स्थिति बनी ना रहे.