महागठबंधन जीत जाता है तो हेमंत मुख्यमंत्री बनेंगेः आरपीएन सिंह
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: ताजा रुझानों पर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि झारखंड की जनता महागठबंधन (झामुमो-कांग्रेस-राजद) को पूर्ण और स्पष्ट बहुमत देगी। मतगणना के रुझान भी अच्छे आ रहे हैं लेकिन जबतक फाइनल नतीजे नहीं आते हैं, मैं इसपर कुछ कमेंट नहीं करूंगा। हमने पहले ही कहा है कि अगर महागठबंधन जीत जाता है तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ही मुख्यमंत्री बनेंगे।