हेमंत सरकार झारखंड के भविष्य के साथ कर रही है खिलवाड़ : गौतम सिंह

City Post Live

रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार राज्य के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। बिजली की आंख मिचौली से बच्चों की परीक्षा की तैयारी पर असर पड़ रहा है।

 

गौतम सिंह ने बुधवार को कहा कि एक ओर राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है। दूसरी ओर बच्चों की परीक्षाएं चल रही है। बिजली की आंख-मिचौली से बच्चों की परीक्षा की तैयारी पर बुरा असर पड़ रहा है। बच्चों के साथ अभिभावक भी परेशान हैं। गर्मी के कारण रात में बच्चों की नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है। इसका असर परीक्षा पर पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में राज्य सरकार को बच्चों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करानी थी लेकिन इसके विपरीत सरकार की निष्क्रियता से बिजली की स्थिति बदतर हो गई है। उन्होंने कहा कि ना दिन में पूरी बिजली रहती है और ना ही रात में। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राज्य सरकार बिजली संकट का निवारण ही नहीं करना चाहती। जब बिजली को लेकर चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे वक्त में मुख्यमंत्री, मंत्री और झामुमो के प्रवक्ता बयानबाजी कर रहे हैं।

Share This Article