मौसम फिर से लेगा करवट, पटना समेत 24 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भीषण गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है.मौसम विभाग के मुताबिक पटना समेत 24 जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पटना अरवल, जहानाबाद,  औरंगाबाद सहित 24 जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार दक्षिण-पश्चिम से आने वाली हवा का दबाव बिहार के विभिन्न हिस्सों में पहुंचने के दौरान कमजोर हो रहा है.

बंगाल की खाड़ी से आने वाली निम्न हवा के दबाव की वजह से मानसून की सक्रियता झारखंड के बाद खत्म हो जा रही है.इसकी वजह से बिहार के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून के बाद भी पिछले 10 दिनों से अच्छी बारिश नहीं है. पिछले एक सप्ताह के दौरान बिहार में सामान्य से 36 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. गया, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, शेखपुरा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा,
वैशाली सहित 14 जिलों में शुक्रवार यानि आज मौसम शुष्क रहेगा.

Share This Article