सिटी पोस्ट लाइव : सोमवार को आसमान साफ़ था. लेकिन रात में बारिश होने लगी. मंगलवार को सुबह तेज धुप खिली थी लेकिन अचानक शाम में तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया.अचानक असमान में काले बादल छा गए. दिन में रात सा अंधेरा छा गया. पटना समेत राज्य के कई शहरों और ईलाकों में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश से ज्यादा डराया तेज आंधी ने बारिश के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन उमस ने भी कुछ इलाकों में परेशानी बढ़ा दी.
राजधानी सहित अन्य इलाकों में आई बारिश के साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. बारिश के साथ ही लोगों को झुलसती गर्मी से भी राहत मिली. हालांकि उमस ने कुछ परेशानी भी बढ़ा दी. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अब चक्रवात का असर तो खत्म हो चुका है लेकिन अब प्री मानसून का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बिहार के तकरीबन 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कई इलाकों में बारिश को लेकर पहले से तैयारियां कर ली हैं. साथ ही पटना में हर साल होने वाली बारिश के बाद जलभराव की समस्या को लेकर भी सरकार और स्थानीय प्रशासन ने पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं.