राजगीर के जंगलों में लगी भीषण आग, देर रात से आग पर काबू पाने में जुटे वन विभाग के अधिकारी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिले में स्थित अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के पहाड़ पर भीषण आग लगी है. आग लगने की वजह का पता फिलहाल अभी तक नहीं चला है. आग देर रात में लगी लेकिन अबतक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका. मौक़े पर आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौजूद है. वहीं आग बुझाने की कोशिश जारी है. राजगीर डीएसपी सोमनाथ ने फ़ोन पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभी आग बुझाने में और वक़्त लग सकता है. मौक़े पर वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद हैं.

तेज़ हवाओं की वजह से आग फ़ैली है. बता दें गर्मी के मौसम में अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है. इस घटना के बाद आसपास इलाकों में अफ़रातफ़री का माहौल क़ायम हो गया. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जंगलों में जो लकड़ी चुनने वाले जाते हैं वे सिगरेट या बीड़ी पीकर उधर ही फेंक आगे बढ़ जाते हैं. जिससे यह घटना होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है. इस घने जंगलों में कई औषधीय पौधे और जंगली जानवर हैं जिसे काफ़ी नुकसान पहुंचा है पर अभी इसका आकलन करना मुश्किल होगा.

नालंदा से महबूब आलम की रिपोर्ट

Share This Article