खगड़िया : NH 31 पर दो बसों के बीच भीषण टक्कर, आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी

City Post Live - Desk

खगड़िया : NH 31 पर दो बसों के बीच भीषण टक्कर, आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी

सिटी पोस्ट लाइव : खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 पर दो बसों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. घटना ठाठा गांव के पास की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्णिया से पटना जा रही तूफान डीलक्स बस ने अनियंत्रित होकर एक बस को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बस में सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के चलते दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

वहीँ एक और घटना लखनऊ- गोरखपुर हाइवे हुई. कहा जा रहा है कि रोडवेज बस और बोलेरो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई थी. टक्कर इतनी भीषण थी की बोलेर के परखच्चे उड़ गए थे. इससे मौके पर ही बोलेरो सवार चार यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने क्रेन की मदद बोलेरो का रेस्क्यू किया. इसके बाद बोलेरो से चार डेड बॉडी निकाली गई. पुलिस ने बताया कि बोलेरो सवार बिहार के सीवान जिले से अमेठी जगदीशपुर जा रहे थे. वहीं, कैंट डिपो की बस गोरखपुर जा रही थी.

Share This Article