इंसान हों या जानवर ,पशु-पक्षी सब गर्मी से बेहाल ,आइस्क्रीम का सहारा ले हैं रहे लोग. भीषण गर्मी से जहां लोग परेशान हैं.आइस्क्रीम ,नारियल पानी की बिक्री बही बढ़ गई है. आइस्क्रीम और नारियल डाव विक्रेता एक दिन में हजारों रुपए का का बिजनेस कर रहे हैं.
सिटीपोस्टलाईव: पारा 40 डिग्री पार कर गया है.बिहार के लोग भीषण गर्मी और उमस से बेचैन हैं. राजधानी में भी पूर्वी हवा के कारण उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं.गर्मी की वजह से सडकों पर दोपहर में विअरानागी दिख रही है.लेकिन गर्मी से रहत पाने के लिए लोग मॉल में खूब पहुँच रहे हैं.वहां ठंडी हवा में दोपहर गुजर कर शाम में घर लौट रहे हैं. जहां एक तरफ लोग इस गर्मी से बचने के लिए कड़ी धूप में निकलने से बच रहे. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग वाटर पार्क जाकर इस गर्मी को एंज्वाय भी कर रहे हैं.बिहटा और पटना बाईपास पर बने वाटर पार्क का कारोबार खूब चल रहा है.लोग गर्मी से रहत के लिए अपना आधा दिन स्विमिंग पूल में ही गुजार रहे हैं.
इंसान हों या जानवर ,पशु-पक्षी सब गर्मी से बेहाल ,आइस्क्रीम का सहारा ले हैं रहे लोग. भीषण गर्मी से जहां लोग परेशान हैं.आइस्क्रीम ,नारियल पानी की बिक्री बही बढ़ गई है. आइस्क्रीम और नारियल डाव विक्रेता एक दिन में हजारों रुपए का का बिजनेस कर रहे हैं. तरबूज, नारियल पानी और आइस्क्रीम के सहारे लोग गर्मी से लड़ने की कोशिश कर रहे हैं. लगातार तापमान चढ़ने की वजह से एसी और कूलर की बिक्री भी बहुत बढ़ गई है.
इंसान हों या जानवर ,पशु-पक्षी सब गर्मी से बेहाल ,आइस्क्रीम का सहारा ले हैं रहे लोग.गर्मी में चिड़िया घर के जानवर बहुत परेशान है. पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में भीषण गर्मी से जानवरों का हाल बेहाल है.जू प्रबंधन सभी जानवरों का खास ख्याल रख रहा है. जानवर ज्यादातर वक्त पानी में ही बिता रहे हैं. उन्हें खाना भी मौसम को ध्यान में रखकर दिया जा रहा है.जो जानवर गर्मी बर्दाश्त नहीं कर सकते,उनके लिए कूलर लगाया गया है.