आर्म्स एक्ट मामला : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को जेल या बेल, आज होगा फैसला

City Post Live

आर्म्स एक्ट मामला : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को जेल या बेल, आज होगा फैसला

सिटी पोस्ट लाइव : आर्म्स एक्ट मामला में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को जेल या बेल, आज होगा फैसला. बिहार सरकार में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा और उनके पति चंद्रशेखर वर्मा की जमानत याचिका पर पटना हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. पूर्व मंत्री के घर में सीबीआई छापामारी के दौरान हथियार बरामदगी के मामले में दोनों की गिरफ्तारी का वारंट स्थानीय कोर्ट ने जारी कर दिया था. अब उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर पटना हाईकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई होगी. जस्टिस एस कुमार इस मामले पर सुनवाई करेगें.

कोर्ट को सरकार की ओर बताया गया है कि ये मामला मुजफ्फरपुर बालिकागृह कांड से जुड़ा है. इसी मामले के क्रम में सीबीआई ने छापेमारी कर उनके घर से हथियार बरामद किए थे. इस अग्रिम जमानत की याचिका पर अगला निर्णय शुक्रवार को ही आएगा. मुजफ्फरपुर स्थित एक बालिका गृह में 34 लड़कियों के साथ यौन शोषण मामले की जांच कर रही सीबीआई ने गत 17 अगस्त को की छापेमारी की थी. बेगूसराय जिला के चेरिया बरियारपुर थाना अंतर्गत अर्जुन टोला गांव स्थित मंजू वर्मा के पति के आवास से विभिन्न हथियारों के साथ 50 कारतूस बरामद किए थे.

सीबीआई ने स्थानीय अदालत में पूर्व मंत्री मंजू वर्मा एवं उनके पति चन्द्रशेखर वर्मा के विरूद्ध चेरिया बरियारपुर थाना में कांड संख्या 143 दर्ज कराया था. फोन सीडीआर में मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के फोन पर मंजू वर्मा के पति के 17 बार बातचीत करने की बात सामने आने पर मंजू ने गत आठ अगस्त को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

Share This Article