स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लिया कोरोना वैक्सीन, पूर्व सीएम मांझी ने भी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: आज से 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन देने की कवायद शुरू हो गई है. ऐसे में आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने वैक्सीन लिया. इस दौरान उन्होंने बिहार के लोगो से अपील किया कि, वो भी कोरोना वैक्सीन ज़रूर ले. लेकिन, सावधानी जरूर रखे क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी कहा कि, कोरोना के मामले बिहार में तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन, बिहार सरकार सचेत है और पहले से ज्यादा टीकाकरण कोरोना जांच किया जा रहा है.

साथ ही कहा कि, सरकार पूरी तरीके से सजग हैं. जैसे आपको पता है कि 45 साल ज्यादा उम्र वाले लोगों को भी टीकाकरण दिया जाएगा जो आज उसकी शुरुआत कर दी गई है. बिहार के लोगों से हमारी अपील है कि, 2 गज दूरी मास्क है जरूरी. साथ ही उन्होंने लगातार हाथ धोते रहने की अपील की है. कहा कि, बिहार कैबिनेट में भी कल कोरोना को लेकर चर्चा की गई और पूरी तरीके से सरकार सजग हैं.

बता दें कि, कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि, बिहार में एक बार फिर से लॉकडाउन लगने वाला है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कल ही यह क्लियर कर दिया कि बिहार में लॉकडाउन नहीं लगने वाला है क्योंकि बिहार की स्थिति अभी ठीक है.

Share This Article