सिटी पोस्ट लाइव : इस वक्त की बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है राजधानी पटना से जहां आईजीआईएमएस के आउटसोर्सिंग स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर हंगामा खड़ा कर दिया है। सैकड़ों की संख्या में स्टाफ ने कार्य का बहिष्कार कर दिया है। कर्मियों ने हॉस्पिटल अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर दिया है।इसके साथ ही आईजीआईएमएस में कोरोना मरीजों की जान पर भी आफत आ गयी है।
जी हां इस वक्त की बड़ी खबर आपको बता रहे हैं समान काम समान वेतन की मांग को लेकर के आउटसोर्सिंग स्टाफ ने कार्य बहिष्कार कर हंगामा किया है। साथ ही अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर दिया है ।इन आउटसोर्सिंग स्टाफ का कहना है कि सरकार की तरफ से कोरोना अस्पताल तो बना दिया गया है लेकिन सुरक्षा मुहैया नहीं करवा रही है। साथ ही साथ सभी का कहना है कि उन्हें समान काम बदले समान वेतन दिया जाए।
हंगामे के बाद मौके पर आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल आउटसोर्सिंग स्टाफ को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन स्टाफ अपने बातों पर अड़े हुए हैं अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और कार्य का बहिष्कार कर धरना पर बैठे हुए हैं कोरोना कार्य में कार्य बहिष्कार के बाद अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है