सिटी पोस्ट लाइव: राज्य के जिलों में चौथे चरण का मतदान जारी है. कई जिलों में सुबह से ही बारिश होने के बावजूद लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच खबर अतरौना पंचायत से सामने आ रही है जहां, बूथ पर ही मुखिया प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गए हैं. दो पक्षों के समर्थकों के बीच जमकर ईंट-पत्थर से वार हुए. जिसमें एक व्यक्ति का सिर फट गया है. खबर की माने तो घायल की पहचान इंद्रदेव सिंह के रूप में हुई है. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकरी के मुताबिक, बूथ पर ही दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि वे आपस में ही भिड़ गए. इस दौरान मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचे. वरीय अधिकारियों ने जाकर मामले को किसी तरह से शांत कराया. वहीं, इस मामले में 2 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
बता दें कि, प्रशासन के कड़े इंतजाम के बीच जिलों में मतदान किये जा रहे हैं. उधर, गोपालगंज जिले से भी खबर सामने आ रही थी कि, पंचदेवरी व कटेया प्रखंडों के विभिन्न मतदान केंद्रों से मारपीट करने व मतदाताओं को धमकाने के आरोप में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, खगड़िया जिले में सुबह से ही बारिश होने के बावजूद वोटर्स प्लास्टिक ओढ़कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.