सिटी पोस्ट LIVE – नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद आज दिन में दोनों की सहमति से ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े की शादी रचवा दी।
।
दूल्हा बने युवक बरबीघा थाना क्षेत्र नेमदारगंज निवासी राहुल कुमार ने बताया कि युवती से उसका 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से चोरी छिपे मिला करते थे | राहुल को मिलने के लिए वह अपने घर बुलायी थी | दोनों एक कमरे में बंद थे | इसी बीच परिजन आ गए और दोनों को एक साथ पकड़ लिया |
युवती के भाई ने बताया कि लड़का पक्ष वाले दहेज की मांग कर रहे हैं और उनकी बहन को रखने को तैयार नहीं है। दोनों कई दिनों से चोरी छुपे मिल रहे थे बदनामी के डर से दोनों की शादी करवा दी गई।