लालू यादव की सलामती के लिए शुरू हुआ पटना में हवन-पूजन, किडनी फंक्शनिंग तीसरे स्टेज पर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाले के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता और रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञन चिकित्सा संस्थान (रिम्स) में इलाजरत राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद की किडनी फंक्शनिंग तीसरे से चौथे स्टेज पर चिंताजनक स्थिति में पहुंच गयी है। ऐसे में उनकी सेहत को लेकर उनके समर्थक काई चिंतित हैं. इसे लेकर अब समर्थक भगवान की शरण में जाने को मजबूर हैं. लालू प्रसाद यादव के लिए अब पूजा-पाठ कर रहे हैं. इस कड़ी में मंगलवार को राजद (RJD) कार्यकर्ताओं द्वारा पूजन एवं हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. पूजा और हवन का कार्यक्रम पटना में शीतला मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया है जिसमें लालू प्रसाद के स्वास्थ्य लाभ की कामना की जाएगी.

बता दें रिम्स में पिछले दो वर्षां से लालू प्रसाद के स्वास्थ्य पर नजर रखे चिकित्सकों की टीम के हेड डॉ. उमेश प्रसाद ने रविवार को एनबीटी से विशेष बातचीत में कहा कि जब लालू प्रसाद रिम्स में इलाज के लिए पहुंचे थे, तो उनकी किडकी फंक्शनिंग तीसरे स्टेज पर थी, लेकिन बढ़ती उम्र और विभिन्न स्वास्थ्य कारणों से अब उनकी किडनी फंक्शनिंग की स्थिति चौथे स्टेज पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य में गिरावट को देखते हुए उन्होंने अपनी रिपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दी है।

लालू प्रसाद के गिरते स्वास्थ्य को लेकर विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी सलाह ली जा रही है, किडनी विशेषज्ञ से भी सलाह मशविरा किया जा रहा है। यदि उनका किडनी काम करना बंद करता है, डायलिसिस के विकल्प को भी तैयार रखने की जरुरत है। इसके अलावा किडनी ट्रांसप्लांट की स्थिति में उनकी उम्र और अन्य गंभीर बीमारियों से उत्पन्न होने वाले खतरों, बढ़ती उम्र में प्रत्यारोपण सफल होगा या नहीं, सारी बातों को ध्यान में रखना पड़ेगा। फिलहाल उनकी स्थिति इतनी खराब नहीं है कि तत्काल डायलिसिस की जरुरत पड़े। लेकिन मेडिकल ट्रीटमेंट को लेकर आंशिक रूप से सारी तैयारियां रखनी पड़ती है।

Share This Article