हरियाणा CM ने कहा- बिहारियों ने बहुत कुछ किया है नीतीश जी, पैसा नहीं ले सकता

City Post Live

हरियाणा CM ने कहा- बिहारियों ने बहुत कुछ किया है नीतीश जी, पैसा नहीं ले सकता

सिटी पोस्ट लाइव : लॉकडाउन में हरियाणा में फंसे प्रवासी मजदूरों को रखने खिलाने में जो खर्च हुआ, उसे जब नीतीश सरकार ने हरियाणा सरकार को वापस भेंजा तो हरियाणा सरकार ने लेने से मना कर दिया. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सीएम नीतीश को एक पत्र भी लिखा है. उन्होंने लिखा है-आपके अधिकारियों का पत्र मिला जिसमें आपने लॉक डाउन के चलते हरियाणा में फंसे बिहार के नागरिकों के बारे में चिंता व्यक्त की है. राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की एवज में आपकी सरकार ने धनराशि देने का प्रस्ताव दिया है .

हरियाणा के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगे लिखा है कि आपकी चिंता उचित है और प्रशंसनीय भी हैं. लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हमारे यहां रह रहे प्रत्येक भारतीय नागरिक उतने ही हमारे हैं जितने उन राज्यों के हैं. हम इस बात को समझते हैं कि हरियाणा की आर्थिक, औद्योगिक और कृषि क्षेत्र की उन्नति में उनका भी बहुत योगदान है. हरियाणा में आकर काम करने वाला हर नागरिक चाहे कहीं भी पैदा हुआ हो आज हमारे लिए हरियाणवी से कम नहीं है.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आगे कहा है कि हमने सबों को अपनों की तरह रखा है और उनका पूरा ख्याल किया है. हरियाणा सरकार के माध्यम से उन्हें हर संभव मदद दी जा रही है .हमारे यहां हर रोज उद्योग खुल रहे हैं और अर्थव्यवस्था वापस सामान्य स्तर पर आ रही है. जब भी वे अपने परिवार वालों से मिलकर  वापस आना चाहें तो उनका स्वागत है . इस प्रस्ताव के लिए हम आपकी सरकार के आभारी हैं लेकिन यह राशि अस्वीकार कर इसे वापस करने को विवश हैं.

Share This Article