हिन्दु संगठनों की जांच में गरमायी सियासत, बीजेपी एमएलसी ने सदन में सरकार से मांगा जवाब
सिटी पोस्ट लाइवः सरकार द्वारा आरएएसएस एवं उसके सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों की विस्तृत जानकारी विशेष शाखा से मांगे जाने को लेकर अब बीजेपी ने सरकार से सदन मे जवाब मांगा है। बीजेपी एमएलसी संजय मयूख ने आज विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान यह कहा कि अगर यह चिट्ठी सही है तो सरकार को इस मामले पर जवाब देना चाहिए। आरएसएस समेत 19 हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों का ब्योरा विशेष शाखा द्वारा मांगे जाने की मुद्दा बिहार विधान परिषद में उठा.
आरएसएस समेत 19 हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों की जांच का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी विधान पार्षद संजय मयूख कहा कि अगर पत्र सही है, तो सरकार मामले पर जवाब दे.वहीं, बिहार विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी और आरजेडी सदस्यों के बीच जमकर भिड़ंत हो गयी. इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.