हरिद्वार में हैं तेजप्रताप, घर वापस आने के लिए रखी ये शर्त
सिटी पोस्ट लाइव : लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने तो अपनी पत्नी से तालक लेने की अर्जी कोर्ट में देकर परिवार में कोहराम मचा दिया है. इस बीच तेजप्रताप कभी गया तो कभी बनारस तो कभी वृंदावन में घूमते नज़र आ रहे हैं. और अब खबर ये आ रही है कि तेज प्रताप हरिद्वार में हैं.
सूत्रों के अनुसार एक निजी चैनल से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा कि -“उनकी छोटी सी बात अगर माता-पिता मान लें तो वे घर लौट आएंगे. मेरी बात मानने के लिए कोई तैयार नहीं है. तेज प्रताप ने कहा कि -“उन्होंने तलाक की जो अर्जी फाइल की है, उसपर परिवार साथ दे. वे पत्नी ऐश्वर्या की मीठी-मीठी बातों में आने वाले नहीं हैं.” तेज प्रताप ने कहा कि -“परिवार में लड़ाई-झगड़े हद पार कर गए थे. वह (पत्नी) मेरे लिए गंदे शब्द बोलती थी. वो अपनी जिंदगी में मस्त रहे, मैं अपनी जिंदगी में मस्त रहूं हमने सोच-समझकर तलाक का फैसला लिया है. यह अटल है.” तेज प्रताप ने कहा कि वे परिवार के साथ हैं, लेकिन ऐश्वर्या के साथ रहना नहीं चाहते. उन्होंने घर में घुसे किसी विपिन नामक व्यक्ति के प्रति नाराजगी जताई तथा कहा कि वह उनके दोस्तों को बुलाकर सता रहा है. यह बर्दाश्त से बाहर है.”
बता दें लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक देने के लिए पटना परिवार न्यायालय में अर्जी दाखिल करने के बाद से घर से लगातार गायब हैं. इस मामले में उन्हें माता-पिता व भाई-बहन, किसी का समर्थन नहीं मिल रहा है. सभी उनकी पत्नी के साथ खड़े हो गए हैं. जिसकी वजह से तेजप्रताप अपने परिवार से काफी नाराज हैं, और उन्होंने कहा कि “मैं अपनी लड़ाई अब अकेले ही लड़ूंगा”. जिसके बाद से परिवार से भागकर तेज प्रताप कभी काशी तो कभी वृंदावन में भगवान के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें – दिवाली में भी घर नहीं लौटे तेजप्रताप,ऐश्वर्या समेत पूरा परिवार करता रहा इंतज़ार