नीतीश का चुनावी तोहफा : हार्डिंग रोड-वीरचंद पटेल पथ फ्लाईओवर हुआ चालू

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान सभा चुनाव से पहले पटना को एक बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने आज हार्डिंग रोड-आर ब्लॉक वीरचंद पटेल फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे. आर ब्लॉक  हार्डिंग रोड फ्लाईओवर पर वाहनों का परिचालन आरंभ होने से ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकेगी. आयकर गोलंबर से हार्डिंग रोड इलाके में जाने के लिए सीधे इस फ्लाईओवर का इस्तेमाल किया जा सकेगा. नीचे के हिस्से में जाने वालों के लिए पहले की तरह पुरानी सड़क उपलब्ध रहेगी.

मुख्यमंत्री आज सप्तमूर्ति के पास आयोजित कार्यक्रम में पहुंचें और फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज आर ब्लॉक के पास पौधारोपण किया है. गौरतलब है कि हरित पट्टी बढ़ाने के लिए जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. मनरेगा के जरिए एक करोड़ 70 लाख एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है. 7 अगस्त तक 95 लाख से अधिक पौधे लगा दिए गए हैं.

इस पूल के उदघाटन से पटनावासी बेहद खुश हैं.गौरतलब है कि बिहार सरकार ने पिछले पांच साल में पटना में आधा दर्जन से ज्यादा ओवरब्रिज का निर्माण किया है.ओवरब्रिज से यातायात सुगम हुआ है. ट्रैफिक जाम से निजात मिली है. हार्डिंग रोड-आर ब्लॉक वीरचंद पटेल फ्लाईओवर के बन जाने से अब कंकरबाग के लोगों के लिए सीधे सचिवालय पहुँचाना बहुत आसान हो जाएगा.

Share This Article