सिटी पोस्ट लाईव : गुजरात के पाटीदार नेता के तौर पर देश भर में अपनी एक अलग जुझारू नौजवान नेता की पहचान बनाने वाले हार्दिक पटेल ने शनिवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद तेजस्वी ने कहा कि हार्दिक ने गुजरात में बीजेपी के पसीने छुड़ा दिए. आरजेडी नेता ने कहा कि गांधी मैदान की रैली में भी हार्दिक का स्वागत करूंगा. मुलाकात के बाद तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”महात्मा गांधी की जन्मभूमि से चलकर कर्मभूमि पधारे युवा साथी हार्दिक पटेल से मुलाकात हुई. हम युवा दक्षिणपंथी अधिनायकवाद के खात्मे, समतामूलक समाज के निर्माण, किसानों और युवाओं के हितों के लिए संघर्षरत हैं. हम तानाशाही ताकतों से मिलकर व डटकर लड़ेंगे और जीतेंगे.”
महात्मा गांधी की जन्मभूमि से चलकर कर्मभूमि पधारे युवा साथी @HardikPatel_ से आज अपने आवास पर मुलाक़ात हुई. हम युवा दक्षिणपंथी अधिनायकवाद के ख़ात्मे, समतामूलक समाज के निर्माण, किसानों और युवाओं के हितों के लिए संघर्षरत है. हम तानाशाही ताक़तों से मिलकर व डटकर लड़ेंगे और जीतेंगे.
दूसरी ओर, पटेल नवनिर्माण सेना (पनसे) के अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित पटेल जागरूकता सम्मेलन में शनिवार को कहा कि कुर्मी, कुशवाहा और धानुक जाति के लोग एक हो जाएं तो किसी की नहीं चलेगी. उन्होंने खुद का नाम भी बदलते हुए कहा कि ‘मेरा नाम कुर्मी धानुक हार्दिक पटेल’ है. गुजरात से आए हार्दिक ने पटना में पटेल जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “इस बार नीतीश चाचा ने मुझे इसलिए नहीं बुलाया कि दिल्ली वाले नाराज हो जाएंगे. मैं कहूंगा कि चाचा हमसे क्यों डर गए? हम नालंदा से चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं.” मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक मासूम बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटना पर तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधा. सुशील मोदी के आरोपों पर तेजस्वी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री को बिहार के लिए भी कुछ काम कर लेना चाहिए.
गौरतलब है बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का लालू परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को उपमुख्यमंत्री ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने लालू परिवार पर संपत्ति हथियाने और बेनामी संपत्ति बनाने के आरोप लगाए हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि वसीयत, पॉवर ऑफ अटॉर्नी आदि लालू के जमीन हथियाने के कई मॉडस ओपरेंडी हैं. लीज के माध्यम से संपत्ति हथियाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता ने कहा गरीब रिश्तेदार के नाम से जमीन खरीदवा लिया फिर उससे लीज पर ले लिया.