हार्दिक पटेल ने ले ली है बिहारियों की सुरक्षा की गारंटी, पटना में लगावाया पोस्टर्स
सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात से अभी भी उत्तर भारत के लोगों का पलायन जारी है. बिहारियों पर हो रहे हमले के बीच बिहार और यूपी के लोगों की सुरक्षा के लिए पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल आगे आ गए हैं. पटेल ने बिहारियों के सुरक्षा की गारंटी ली है. एक ओर इस मुद्दे को लेकर जहां देशभर में राजनीति हो रही है, वहीं दूसरी तरफ पटेल ने बिहार की राजधानी पटना में बिहारियों को सुरक्षा की गारंटी देने वाले पोस्टर लगवा दिए हैं.
गुजरात के युवा नेता हार्दिक पटेल के समर्थकों ने राजधानी पटना के कई इलाकों में पोस्टर लगाए हैं. ईन पोस्टरों में नम्बर के साथ ये अपील की गई है कि अगर बिहार के लोगों समेत उतर भारत के किसी व्यक्ति के साथ भी गुजरात में ज़्यादती होती है तो तुरंत हार्दिक पटेल के हेल्पलाइन नम्बर पर फ़ोन करके मदद मांगें.गुजरात में बिहारियों पर हमले में बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी अल्पेश ठाकोर का नाम आने के बाद कांग्रेस पर जहां निशाना साधा जा रहा है, वहीं बिहार कांग्रेस के नेता इसे वहां की भाजपा सरकार की विफलता बता रहे हैं.
इधर जाप के संरक्षक मधेपुरा सांसद पप्पू यादव भी कल गुजरात जाने के लिए तैयार हैं. पप्पू यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री पर हमलावरों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर किसी में हिम्मत है तो वो गुजरात पहुँच रहे हैं, उनके ऊपर हमला कर दिखाए .पप्पू यादव का कहना है कि गुजरात के मुख्यमंत्री हिन्दीभाषी लोगों की सुरक्षा करने की बजाय कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं. अगर हमले के लिए कांग्रेस नेता दोषी हैं तो उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है.