सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बेतिया में सभा करने के लिए आने वाले जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. कन्हैया कुमार के कार्यक्रम का बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी ने जमकर विरोध किया. कन्हैया कुमार को वापस भेजे जाने की मांग को लेकर सभा स्थल पर बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया .
बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को हंगामा होता देख वामपंथी पार्टी के कार्यकर्ता उनसे भीड़ गए. सभा स्थल पर दोनों तरफ के कार्यकर्ताओं के मारपीट को लेकर उतारू हो जाने से तनाव का माहौल कायम हो गया. तनाव को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
गौरतलब है कि कन्हैया कुमार को बेतिया के हवाई अड्डा मैदान में एक सभा को संबोधित करना है . कन्हैया कुमार अभी सभा में पहुंचे भी नहीं थे तबतक बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पहुँच कर हंगामा शुरू कर दिया. सभा शुरू होने से पहले सभा स्थल के बाहर बजरंग दल व हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं और बाम बादलों के बीच जंग की नौबत पैदा हो गई. सभा स्थल पर वामपंथी पार्टी के कार्यकर्ता कन्हैया कुमार के समर्थन में तो बजरंग दल और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.