सिटी पोस्ट लाइव : महिला पर गोली चलाने के आरोप में जेल गए दानिश रिजवान को हम पार्टी ने राष्ट्रिय प्रवक्ता के पद से हटा दिया है.उनकी जगह राजेश कुमार पांडे को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता और श्याम सुंदर शरण को पार्टी का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन ने प्रवक्ताओं की नई सूची जारी की है. इसमें नंदलाल मांझी, शंकर मांझी, शतादरू राय, पूजा सिंह को प्रवक्ता और अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सह राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हम के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान महासचिव व पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान को पुलिस ने बीते गुरुवार को ही गिरफ्तार किया था. इसे मांझी की पार्टी के लिए बड़ा झटका माना गया था. रिजवान को बिहार पुलिस की मदद से झारखंड की पुलिस ने गिरफ्तार किया. रिजवान पर रांची की चर्चित महिला सुषमा बड़ाईक पर गोली चलवाने का आरोप है.झारखंड के रांची स्थित अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के समीप पिछले महीने चर्चित महिला सुषमा बड़ाईक को गोली मारी गई थी. इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपित हम पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान को गिरफ्तार कर लिया.
दानिश रिजवान गुरुवार को एक केस की तारीख को लेकर आरा सिविल कोर्ट में आए थे. इस दौरान टाउन पुलिस और रांची पुलिस ने कोर्ट के बाहर जाल बिछाया था. कोर्ट से बाहर निकलते ही पुलिस ने दानिश को धर दबोचा और टाउन थाना लेकर चली गई. 13 दिसंबर 2022 को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के समीप सुषमा बड़ाईक को गोली मारकर घायल कर दिया था, सुषमा को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सुषमा को दो गोली लगी थीं. अरगोड़ा पुलिस का कहना था कि सुषमा अपने घर से निकलकर हाईकोर्ट जा रही थीं. एक मामले में उनकी सुनवाई थी.