अतिथि शिक्षक बनने का सुनहरा मौका ,22 मई से शुरू होगी बहाली की प्रक्रिया

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव: अगर पढ़े-लिखे हैं और बेरोजगार हैं तो यह खबर आपके लिए है.आप अतिथि शिक्षक बन सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अतिथि शिक्षक बहाल करने की प्रक्रिया 22 मई से शुरू हो रही है. अतिथि शिक्षक के लिए 22 मई से आवेदन कर सकते हैं . मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसद अंकों के साथ स्नातकोत्तर और बीएड अथवा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (पेपर-2) में उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

अतिथि शिक्षक बन्ने के लिए अगर आप आवेदन दे रहे हैं तो ध्यान रहे आपको  अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणिशास्त्र और वनस्पतिशास्त्र में से किसी एक पर आपका पूरा कमांड होना चाहिए .अतिथि शिक्षकों को इन्हीं विषयों को पढ़ाना होगा. गणित भौतिकी एवं रसायनशास्त्र विषयों के लिए योग्य अभ्यर्थी के लिए अर्हता न्यूनत 55 फीसद अंकों के साथ बीटेक अथवा एमटेक रखी गई है.अतिथि शिक्षकों को पारिश्रमिक के रूप में प्रतिदिन एक हजार रुपये दिए जाएंगे. भुगतान के लिए राशि स्कूलों को दी जाएगी और स्कूल के माध्यम से ही शिक्षकों को पारिश्रमिक का भुगतान किया जा सकेगा.

अतिथि शिक्षकों की बहाली का सिड्यूल तैयार हो चूका है .05 मई को संबंधित विषयों के लिए विद्यालय कुल रिक्तियां जारी करेंगे.12 मई तक रिक्तियों  के आधार पर सामूहिक रोस्टर होगा तैयार और इसके बाद 21 मई को रिक्तियों  का जिलावार विज्ञापन का प्रकाशन होगा .22 मई से 04 जून तक  अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.09 जून को मेधा सूची का प्रकाशन होगा और 15 जून तक अतिथि शिक्षकों को स्कूलों में योगदान देना होगा.

Share This Article