टूट गया महागठबंधन! मांझी की पार्टी बोली-‘मान्यता की भी लड़ाई लड़ रही ‘हम’ अकले लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
सिटी पोस्ट लाइवः 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन का कुनबा बिखरता नजर आ रहा है। कम से कम यह कयास पुख्ता होते नजर आ रहे हैं कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी महागठबध्ंान को बड़ा झटका देने वाले हैं। कल उन्होंने संकेत दिये कि पार्टी बिहार विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ सकती है और आज ‘हम’ के प्रदेश अध्यक्ष बी.एल. वैश्यंत्री ने साफ कर दिया है कि पार्टी 2020 में बिहार विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ने जा रही है।
वैश्यंत्री ने कहा कि पार्टी को जीत हार के अलावा वोटों की भी जरूरत होती है ताकि मान्यता बचायी जा सके। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद हमारी मान्यता समाप्त हो गयी है। उन्होंने कहा कि स्पष्ट तौर पर हम अकेले चुनाव लड़ेंगे और अगर किसी को हमारे साथ आना है तो आ जाए, हमारी पार्टी किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी। जो पार्टी हमसे जुड़ेगी उसे मारे नेतृत्व को स्वीकार करना होगा।