मोबाइल फ्लैश की रोशनी में ग्रेजुएशन की परीक्षा, घंटो मिली नकल की छूट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के नेउरा के बांसरोपण राम बहादुर सिंह यादव कॉलेज कन्हौली में परीक्षा के नक़ल करने की तस्वीर वायरल हो गई है. मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में ग्रेजुएशन के छात्रों ने दो घंटे तक परीक्षा दी और खुलेआम कदाचार की गंगा में छात्र गोता लगाते रहे.कॉलेज के सेंटर पर ग्रेजुएशन के छात्र सरेआम मोबाइल का उपयोग करते हुए उसके टॉर्च की मदद से परीक्षा दे रहे हैं. इस परीक्षा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पाटलिपुत्र विश्विद्यालय के छात्रों की पार्ट 1 और पार्ट 2 की परीक्षा चल रही है. परीक्षार्थी इस सेंटर पर परीक्षा दे रहे हैं लेकिन बिजली खराब होने की वजह से 21 जुलाई को परीक्षा हॉल में अंधेरा छाया था. परीक्षा शुरू होने तक बिजली ठीक नहीं कराई गई ना ही वैकल्पिक इंतजाम किए गए, ऐसे में बच्चों ने मजबूरन मोबाइल के टॉर्च जलाकर परीक्षा दिया. कमरे में तकरीबन 100 से ज्यादा परीक्षार्थी मौजूद थे, जहां सभी ने टॉर्च जलाकर प्रश्न पत्र को हल करने का काम किया.

परीक्षार्थियों के अनुसार इस सेंटर पर जहां छत से पानी टपकता है. बैठने के लिए सही से बेंच डेस्क तक नहीं है, बावजूद इस केंद्र पर परीक्षा ली जा रही है. अब सवाल उठता है कि परीक्षा हॉल में जब मोबाइल फोन ले जाना वर्जित है और किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर प्रतिबंध है तो फिर ये नौबत क्यों आई कि बच्चों को मोबाइल के टॉर्च जलाकर परीक्षा देनी पड़ी. इसको लेकर विश्विद्यालय प्रशासन के तरफ से अब तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है और अब किसी तरह जेनरेटर चलाकर परीक्षा तो ली जा रही है लेकिन अब भी कुव्यवस्था का सेंटर पर आलम बरकरार है.

Share This Article