गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल ने फहराया तिरंगा, कहा-बिहार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : आज पूरा देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. वहीं बिहार में भी गणतंत्र दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान में खास समारोह का आयोजन किया गया. राज्‍यपाल फागू चौहान ने राष्‍ट्रध्‍वज फहराया। कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मुख्‍य राजकीय समारोह हुआ. इसमें झंडोत्‍तोलन के बाद अपने संबांधन में राज्‍यपाल फागु चौहान ने कहा कि बिहार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के किसी भी क्षेत्र से पांच घंटे में पटना पहुंचने के लिए सड़क, पुल और आधारभूत संरचना का विकास तेजी से हो रहा है। यहां कानून का राज स्थापित हुआ है तथा भ्रष्ट आचरण और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले लोक सेवकों और माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

राज्यपाल ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने मेडिकल क्षेत्र में आधारभूत संरचना को विकसित किया है। प्रदेश में छह करोड़ लोगों को टीका की पहली डोज लगा दी गई है। 4.64 करोड़ लोगों को टीका की दूसरी डोज दे दी गई है। 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों को अब तक 37 लाख टीका लगाया जा चुका है। तीसरी लहर में होम आइसोलेशन में लोगों को डाक्टरी परामर्श की व्यापक व्यवस्था सरकार ने की है. वहीं उन्होंने सात निश्चय योजना के साथ किसान और हाईस्कूलों का जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि बिहार में सात निश्चय योजना के तहत हर घर को नल का जल, पक्की गली-नाली और हर गांव को बिजली पहुंचा दी गई है। शौचालय का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। गंगा उद्वह परियोजना के तहत राजगीर और गया तक गंगा का जल पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है. किसानों की आय बढ़ाने के मक्का और गन्ना क्षेत्र में उद्योग का अवसर दिया गया है. सरकार प्रत्येक पंचायत में हाईस्कूल की स्थापना की है। अब तक बिहार के 5438 पंचायतों में हाई स्कूल की सुविधा पहुंच गई है।

Share This Article