कर्पूरी जयंतीः पटना मे राज्यपाल फागू चैहान और सीएम नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि
सिटी पोस्ट लाइवः आज जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती है। उनकी जयंती पर बिहार उन्हें याद कर रहे हैं। पटना में उनकी जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें राज्यपाल फागू चैहान और सीएम नीतीश कुमार ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजली दी है। जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने के लिए विधानसभा परिसर पहुंचे राज्यपाल फागू चैहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया है।
इसके बाद जननायक को कर्पूरी ठाकुर संग्रहालय में भी आयोजित राजकीय समारोह में श्रद्धांजलि दी गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर की तरफ से शुरू किए गए सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए इसी दिशा में काम करते रहने की जरूरत बताई है। नीतीश कुमार ने कहा है कि जननायक के बताए पद चिन्हों पर चलना और उनके सपनों को साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।