नियोजित शिक्षकों को 3 प्रमोशन देगी सरकार, 180 दिन का मिलेगा मातृत्व अवकाश

City Post Live

नियोजित शिक्षकों को 3 प्रमोशन देगी सरकार, 180 दिन का मिलेगा मातृत्व अवकाश

सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश सरकार विधान सभा चुनाव से पहले नियोजित शिक्षकों को कई बड़े तोहफे देने की तैयारी कर चुकी है. जैसा कि पहले ही सिटी पोस्ट लाइव आपको खबर दे चूका है कि शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त नियमावली का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. इस नियमावली को मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलने के साथ ही बिहार (Bihar) के 3.75 लाख नियोजित शिक्षकों (Contract Teacher)  की कई मांगें स्वतः पूरी हो जायेगीं.

सूत्रों के अनुसार नियोजित शिक्षकों के लिए तैयार सेवा शर्त नियमावली में हर नियोजित शिक्षक को अपने पूरे सेवा काल में तीन प्रोन्नति (Promotion) दिए जाने का प्रावधान किया गया है.महिला शिक्षकों को केंद्र सरकार के कर्मियों की तर्ज पर 180 दिन के मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) की सुविधा भी मिलेगी.

Share This Article