डीजल-पेट्रोल चालित टेम्पो को CNG किट लगवाने को सरकार देगी अनुदान

City Post Live

डीजल-पेट्रोल चालित टेम्पो को CNG किट लगवाने को सरकार देगी अनुदान

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के ऑटो चालकों के लिए एक बड़ी खबर है. उन्हें अपने ऑटो में सीएनजी किट लगाने के लिए राज्य सरकार अनुदान देगी.सरकार बड़े ऑटो को सीएनजी चालित वाहनमें प्रतिस्थापित करने पर 40 हजार का अनुदान देगी. 7 व्यक्तियों के बैठने वाले पेट्रोल चालित तीनपहिया वाहन को सीएनजी किट के रिफिटमेंट करने पर 20 हजार का अनुदान दिया जाएगा. 7 व्यक्तियों के बैठने वाले डीजल पेट्रोल चालित तीनपहिया वाहन को नए बैटरी चालित वाहन से प्रतिस्थापित करने पर 25हजार का अनुदान दिया जाएगा. व्यावसायिक मोटर मैक्सी कैब में सीएनजी किट में बदलने पर 20 हजार का अनुदान दिया जाएगा.

गौरतलब है कि राजधानी पटना में  बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार ने डीजल चालित ऑटो पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है. सरकार ने पटना नगर निगम ,दानापुर,खगौल एवं फुलवारी शरीफ नगर परिषद क्षेत्र में डीजल चालित दुपहिया वाहन को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया है. उसकी जगह पर सीएनजी चालित वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार स्वच्छ इंधन योजना- 2019 लागू किया गया है. बिहार कैबिनेट में आज इस पर मुहर लगा दी है.

Share This Article