बिग इम्पैक्ट : कोरोना वायरस के एडवाइजरी को लेकर सख्त हुई सरकार, पुलिस और प्रशासन चौकस

City Post Live - Desk

बिग इम्पैक्ट : कोरोना वायरस के एडवाइजरी को लेकर सख्त हुई सरकार, पुलिस और प्रशासन चौकस

सिटी पोस्हट लाइव : प्रदेश में लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाने वालों की अब खैर नहीं है. अन्य खबरिया चैनलों और सिटी पोस्ट लाइव द्वारा खबर चलाये और दिखाए जाने के बाद बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन सख्त हो गई है. इस लापरवाही की खबर दिखाए जाने के बाद, बिहार सरकार तेजी से हरकत में आई और बिहार के सभी 38 जिलों के पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जारी किए गए एडवाईजरी को शख्ती से पालन कराने का आदेश दिया ।

22 मार्च की शाम में बिहार सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर,बिहार के सभी जिलों में लॉक डाउन का आदेश देते हुए एडवाईजरी जारी किया था । लेकिन उस एडवाईजरी का आज सुबह से दुकानदार,बस मालिक, ऑटो चालक,ई रिक्सा चालक सहित भाड़े की अन्य तरह की गाड़ियों के चालक धज्जियां8 उड़ाते हुए मनमानी पर उतरे हुए थे ।जहाँ सभी तरह के वाहन चल रहे थे,वहीँ अधिकतर दुकानें भी खुली हुई थीं ।यही नहीं आम लोग भो आदेश को धता बताते हुए भीड़ की शक्ल में आवाजाही कर रहे थे ।सड़कों पर बीते दिनों की तरह सभी कुछ सामान्य दिख रहा था ।पटना,सहरसा,मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, गया, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर, गया, सीतामढ़ी, वैशाली सहित सभी जिलों का मंजर और आलम एक जैसा ही था ।

सरकार ने इस पूरे प्रकरण और मनमानी को बेहद गम्भीरता से लिया और सभी जिला और प्रमंडल के वरीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को एडवाईजरी का पालन शख्ती से कराने का आदेश निर्गत किया ।आदेश मिलते ही वरीय अधिकारी मैदान में उतरे और पहले तो बसों के अलावे सारे भाड़े की गाड़ियों को यात्रियों को, कहीं भी ले जाने से रोका ।उसके बाद वेवजह की दुकानों को बन्द कराया गया ।यही नहीं अनावश्यक रूप से घुमंतू लोगों को भी घर का रास्ता दिखाया गया ।हमारी जानकारी के मुताबिक पूरे राज्य में छोटे-बड़े मिलाकर 10 हजार से ज्यादा वाहनों को जब्त किया गया,जिसे जुर्माना वसूला कर बाद में छोड़ दिया गया ।दुकानदारों को भी आज हिदायत दी गयी है कि बिना जरूरत वाली दुकानें अगर खुलीं, तो उन्हें भी जुर्माना देना होगा ।यह नियम वेवजह चौक-चौराहे पर मजलिस लगाने वालों पर भी लागू होंगे ।

वाकई यह समय सरकार और पुलिस-प्रशासन को सहयोग करने का है ।आमलोगों की जागरूकता से ही,इस वैश्विक आपदा से निपटा जा सकता है ।लोगों को कोरोना वायरस को बेहद गम्भीरता से लेने की जरूरत है ।यह वायरस,व्यक्ति के कद और धन को नहीं पहचानता है ।सतर्कता हटी और दुर्घटना घटी ।

सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

Share This Article