बिहार में सरकारी नौकरी देने की हो गई है शुरुवात.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अपनी सरकार में 10 लाख युवाओं को नौकरी देने के वायदे को पूरा करने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जुट गये हैं.महागठबंधन की सरकार की ओर से मंगलवार को अधिवेशन भवन में 4325 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राजस्व और भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता इस मौके पर मौजूद रहे. नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी तो यह चाहत है कि अधिक से अधिक लोगों की नियुक्ति हो. अभी महागठबंधन की सरकार बने हुए 41 दिन ही हुए हैं. हम लोग मिलकर सभी तरह का काम कर रहे हैं, हर एक विभागों को यह निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया पर तेजी से काम करें.

लेकिन बीजेपी ने इस नियुक्ति पर सवाल उठा दिया है.पूर्व राजस्व मंत्री राम सूरत राय ने लिखा है कि यह महागठबंधन की नहीं ठाक बंधन की सरकार है जो जनता की आंखों में धूल झोंक रही है. 2 अगस्त’ 22 को पुरानी सरकार ने 4235 नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को जिला आवंटित कर, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया था. उसका श्रेय पुनः लेने का यह घृणित प्रयास है.

नीतीश कुमार ने 4325 नव नियुक्ति पत्र कर्मचारियों को देने के बाद कहा कि उन्होंने कहा कि वर्तमान में एक-एक कर्मचारी के पास 8 से 10 पंचायत का जिम्मा था ऐसे में क्या काम होता, नई नियुक्ति होने से अब काम करने में सहूलियत होगी.उन्होंने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को यह भी निर्देश दिया कि जल्द से जल्द से इस 2700 पदों पर बहाली की जाए. उन्होंने कहा कि हम लोग मिलकर एक एक चीज पर काम कर रहे हैं, पुल पुलिया और सड़क निर्माण हो रहा है. उसके मेंटेनेंस पर भी ध्यान दिया जा रहा है, हम गरीब राज्य है केंद्र सरकार से हमें मदद नहीं मिल रही है. लेकिन उसके बावजूद भी एक एक चीज पर ध्यान दिया जा रहा है.

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने भाषण के दौरान कहा कि लगातार हम लोग काम कर रहे हैं बिहार देश का ऐसा पहला राज्य है जहां डिजिटलाइज राजस्व मैप की डोर स्टेप डिलीवरी की शुरुआत हुई है. हमारी सरकार नई नई टेक्नोलॉजी का भी उपयोग कर रही है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि यह लोग बस बयानबाजी करते हैं, उनके द्वारा वादा किया गया था कि हर साल दूर करो लोगों को रोजगार देंगे लेकिन उन्होंने देश के साथ-साथ बिहार का भी 2 साल बर्बाद कर दिया.

तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बताइए चीता बुलाया गया है विदेश से, अरे ! आपने जो लोगों से वादा किया था उसको पूरा करिए, चीता बुलाकर, इवेंट मैनेजमेंट कर, कुछ मीडिया को मिला कर बस अपने चेहरे को चमका रहें है. चीता तो तब भी लाया गया था जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, सारे चीते मर गए. आप अपने वादे पर काम करिए देश में इतनी बेरोजगारी है गरीबी है आप कर क्या रहे हैं तो चीते को देश में ला रहें है.

Share This Article