महानिबंधक की अनुशंसा पर सरकार ने जारी की 106 जजों की प्रोन्नति की अधिसूचना.
सिटी पोस्ट लाइव : पटना हाईकोर्ट के महानिबंधक के द्वारा 106 न्यायिक पदाधिकारियों की प्रोन्नति को लेकर की गई अनुशंसा पर राज्य सरकार ने मुहर लगा दी है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य के 106 जजों को प्रोन्नति दे दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. पटना हाईकोर्ट के महानिबंधक ने इन सभी 106 न्यायिक पदाधिकारियों की प्रोन्नति को लेकर अनुशंसा भेजी थी.
लखीसराय के सीजेएम अशोक कुमार शुक्ला,बेतिया के सीजेएम जय राम प्रसाद,सरोज कुमारी सीतामढ़ी,उमेश कुमार सीजेएम पूर्णिया,वि्द्या प्रसाद मधेपुरा,सकल देव राय मोतिहारी, शशिकांत रॉय अररिया, अशोक कुमार गुप्ता-3 नवादा,सुमित रंजन भभुआ, अभिषेक कुमार भान सासाराम,शैलेन्द्र कुमार शर्मा आरा,गौरव कमल ओएसडी पटना हाईकोर्ट,अमित रंजन उपाध्याय खगडिया,नूर सुल्ताना छपरा,आनंद कुमार सिंह भागलपुर, जावेद अहमद खान बांका,दिनेश कुमार प्रधान औरंगाबाद,सूर्यकांत तिवारी मुजफ्फरपुर, राजीव कुमार-3 शेखपुरा,राकेश कुमार-3 जहानाबाद समेत कुल 106 सब जज जो विभिन्न जिलों में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर कार्यरत्त हैं, उन्हें प्रोन्नति मिली है.