नियोजित शिक्षकों पर मेहरबान हुई सरकार, मार्च महीने का वेतन देने का आदेश जारी
सिटी पोस्ट लाइवः पूरा देश कोरोना वायरस जैसे भयंकर खतरे से जूझ रहा है। बिहार में भी कोरोना से जंग लड़ी जा रही है। सरकार हर जरूरी फैसले ले रही ताकि कोरोना के खतरे को कम किया जा सके या लाॅकडाउन से परेशान लोगों को राहत दी जा सके। बिहार सरकार ने अब नियोजित शिक्षकों को लेकर भी अपनी दरियादिली दिखायी है। बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने उनके मार्च माह के वेतन देने का एलान किया है।
इस बावत शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।इसे लेकर राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में लिखा है कि आपके द्वारा वेतन मांग पत्र के आधार शिक्षकों के मार्च 2020 के वेतन भुगतान हेतु आवश्यक राशि 8 अरब 2 करोड़ 74 लाख 55 हजार 475 रुपये कराई जानी है.
जीओबी मद की उपर्युक्त वर्णित राशि आपको उपलब्ध कराने हतु प्रक्रिया की जा रही है। तत्काल निर्देश दिया जाता है कि एसएसए के सामान्य मद में उपलब्ध राशि से शिक्षक के वेतन मद में अनुमोदित बजट के अंदर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को 31 मार्च तक राशि हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें।