सरकार एनआरसी लागू कर मुसलमानों को पराया करने पर अमादा है: ओवैसी

City Post Live

एनआरसी के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेंगे : ओवैसी

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमन (एआइएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को गिरिडीह के उमरी में चुनावी सभा को संबोधित किया। ओवैसी ने कहा कि जीना यहां मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां। अर्थात भारत हम सबों का देश है। यह हमारा अपना घर है। बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह की सरकार नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजेंस ऑफ इंडिया (एनआरसी) लागू कर मुसलमानों को पराया करने पर अमादा है। उन्होने कहा कि इतिहास गवाह है कि इस्लाम का भारत से हजारों साल पुराना रिश्ता है। फिर मुसलमानों को राष्ट्रीय नागरिकता से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में मुसलमान बेबस है। झारखंड में तो और दयनीय स्थिति है। सरेआम मॉब लिंचिंग के तहत निर्दोष युवाओं की हत्या हुई है। ओवैसी ने झामुमो और कांग्रेस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में मुसलमानों ने कांग्रेस और जेएमएम के पक्ष में वोट किया, इसके बावजूद भारी बहुमत से भाजपा जीती। इसलिए आप मुसलमान भाई अपने वोट को बर्बाद होने से बचायें एवं डुमरी से एआईएमआईएम के उम्मीदवार अब्दुल मोविन रिजवी के पक्ष में मतदान करें। ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों के हक और अधिकार को लेकर एनआरसी के खिलाफ वे सड़क से लेकर संसद तक आवाज बनकर आंदोलन करेंगे।

Share This Article