वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस काॅन्फ्रेंसः ‘गरीबों तक आर्थिक मदद पहुंचा रही सरकार’
सिटी पोस्ट लाइवः देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज फिर प्रेस काॅन्फ्रेंस की है। अपनी पीसी में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों तक तुरंत आर्थिक मदद पहुंचा रही है। अपनी पांचवीं प्रेस काॅफ्रेंस में वित्तमंत्री ने कहा कि चुनौतियों के बावजूद एफसीआई, नैफेड और राज्य सरकारों ने प्रवासी मजदूरों को खाने की व्यवस्था की. जो प्रवासी घर नहीं जा सकते थे उनके लिए व्यवस्थाएं कीं. 8.19 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रुपए की किश्त पहुंचाई. इसकी कुल लागत 16,394 करोड़ है.
सीतारमण ने कहा कि 2.20 करोड़ बिल्डिंग-कंस्ट्रक्शन के मजदूरों के खाते में सीधे रकम पहुंचाई गई है. 12 लाख से ज्यादा ईपीएफओ खाताधारकों को फायदा पहुंचाया गया है.वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हेल्थ वर्कर के लिए 50 लाख रुपए का बीमा दिया जा रहा है. आरोग्य सेतु एप के करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया है.
इसके माध्यम से कोरोना मरीजों को ट्रेस किया जा रहा है. मेडिकल स्टाफ पर हमला हो रहा था. इसको लेकर कई कानूनी बदलाव किया गया. भारत में एक भी पीपीई किट नहीं बनता है. लेकिन आज तीन हजार यूनिट है जिसमें रोज 2 लाख बन रहा है.