कोरोना कवरेज के दौरान मीडिया को भी रखना होगा इन बातों का ख्याल, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

City Post Live - Desk

कोरोना कवरेज के दौरान मीडिया को भी रखना होगा इन बातों का ख्याल, सरकार ने जारी की गाइडलाइन

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने कल बिहार को लाॅकडाउन करने का एलान किया है। 31 मार्च तक बिहार में लाॅकडाउन रहेगा हांलाकि जरूरी सेवाओं बहाल रहेगी और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग दफ्तर जा सकेंगे। इनमें प्रिंट और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया भी हैं जिन्हें लाॅकडाउन के दायरे से बाहर रखा गया है। लेकिन मीडिया को कवरेज के दौरान कई बातों का ख्याल भी रखना होगा। लॉक डाउन की बीच सरकार ने पत्रकारों के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दिया है.

इस महामारी के कवरेज को लेकर सरकार ने जारी गाइडलाइन में यह हिदायत दी है कि रिपोर्टिंग करते वक्त इन चीजों के ख्याल रखना होगा.मसलन किसी भी कोरोना संक्रमित का मरीज या उसके परिजनों का इंटरव्यू नहीं किया जा सकता.

इसके साथ ही कोरोना संक्रमित शख्स और उसके परिजनों का नाम और पता गोपनीय रखा जाए.सरकार ने यह भी गाइडलाइन जारी किया है कि कोरोना संक्रिमित का इलाज कर रहे डॉक्टरों का इंटरव्यू नहीं किया जाएगा.

Share This Article