सिटी पोस्ट लाइव: केंद्र सरकार ने पूरे देशभर के शिक्षकों के लिए ‘निष्ठा’ ट्रेनिंग प्राप्त करने का एक और सुनहरा अवसर प्रदान किया है. केंद्र सरकार द्वारा दिए गए आदेश के मुताबिक, जिन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा विकसित 18 मॉड्यूल का प्रशिक्षण नहीं लिया है. वैसे शिक्षकों के लिए एक बार फिर से 16 से 31 जनवरी तक ट्रेनिंग दिया जायेगा और वंचित शिक्षक इस ट्रेनिंग का हिस्सा बन सकते है.
इसके साथ ही बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने भी ऐसे शिक्षकों को प्रशिक्षण लेने का निर्देश जारी किया है और सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को ऐसे शिक्षकों को इस महत्वपूर्ण ट्रेनिंग कार्यक्रम से जोड़ने को कहा गया है. बता दें कि, ‘नेशनल इनिशिएटिव फॉर स्कूल हेड्स एंड टीचर्स होलिस्टिक एडवांसमेंट’ अर्थात ‘निष्ठा’ ट्रेनिंग की शुरुआत केन्द्र सरकार ने वर्ष 2019 में ही की थी. केंद्र सरकार इस फैसले के तहत बिहार समेत देशभर के करीब 42 लाख शिक्षकों की शिक्षण दक्षता बढ़ाने के लिए ‘निष्ठा’ ट्रेनिंग की अवधारणा हुई थी और इसके लिए 18 अलग-अलग मॉड्यूल विकसित किया गया था.
इसकी शुरुआत अक्टूबर 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के बीच ही बिहार के करीब ढाई लाख शिक्षकों के लिए कर दी गई थी. 16 अक्टूबर 2020 से होने वाले इस ट्रेनिंग कार्यक्रम को कोरोना संकट के चलते ऑनलाइन मोड में आरंभ किया गया था. इस प्रशिक्षण का मकसद स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों में लीडरशिप डेवलपमेंट के साथ ही उन्हें उनका दायित्व बोध कराना और उन्हें डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल कर अपने शिक्षण पद्धति को मजबूत कराना शामिल है. वहीं इस प्रशिक्षण से जितने भी शिक्षक वंचित रह गए हैं उन सभी को प्रशिक्षण पाने का सरकार द्वारा एक और सुनहरा अवसर दिया जा रहा है.