जींस-टीशर्ट पहनकर आॅफिस नहीं जा सकेंगे बिहार के सरकारी कर्मचारी, विभाग ने जारी किया आदेश

City Post Live - Desk

जींस-टीशर्ट पहनकर आॅफिस नहीं जा सकेंगे बिहार के सरकारी कर्मचारी, विभाग ने जारी किया आदेश

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सरकारी कर्मचारियों की ओर से एक आदेश जारी किया गया है जिसके तहत बिहार के सरकारी कर्मचारी जींस और टीशर्ट पहनकर आॅफिस नहीं जा सकेंगे। यानि बिहार के सरकारी कार्यालयों में जींस और टीशर्ट को बैन कर दिया गया है। सरकार के अवर सचिव शिवमोहन प्रसाद की तरफ से जारी किए आदेश में कहा गया है कि कतिपय सरकारी कर्मी कार्यालय संस्कृति के विरूद्ध अनौपचारिक परिधान में कार्यालय आ रहे हैं।जो सरकारी दफ्तर की गरिमा के खिलाफ है।

इसलिए निदेश दिया जाता है कि समान्य प्रशासन विभाग बिहार पटना में पदस्थापित सभी पदाधिकारी और कर्मी सौम्य रंग के शालीन,गरिमायुक्त,आरामदायक,सामन्य रंग,के अनुरूप परिधान में कार्यालय आयें।सामान्य प्रशासन विभाग ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अनौपचारिक परिधान जैसे जींस-टी-शर्ट पहनकर कार्यालय नहीं आयें।

Share This Article