सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना की रफ़्तार काफी तेज है. खासकर पटना की स्थिति काफी खतरनाक बनी हुई है. आम लोग तो इसकी चपेट में आ ही रहे हैं. बड़े-बड़े VIP भी इससे बचने में असफल हो रहे हैं. सोमवार को सीएम नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसके बाद वे होम आइसोलेशन में हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार पूरी एक्टिव दिखाई दे रही है. स्वास्थ्य विभाग ने आपात स्थिति में राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल घोषित करने की तैयारी में है.
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान राज्य में कई अस्पतालों को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया गया था। इस बार भी, संक्रमित मरीजों की संख्या अस्पतालोंमें बढ़ेगी तो सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया जाएगा। इसमें सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेजअस्पताल शामिल होंगे। सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में ऑक्सीजनयुक्त बेड सहित कोरोना वार्ड बनाए गए हैं। आईसीयू में भी कोविड संक्रमित व्यक्तियों के इलाज की व्यवस्था की गई है।
बता दें बिहार में फिलहाल अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है. लेकिन जिस तरह से रफ़्तार बढ़ रही है, हो सकता है आने वाले दिनों में मरीजों की भीड़ अस्पतालों में दिखने लगे. फिलहाल राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में रविवार तक 117 संक्रमित मरीज भर्ती हैं। जबकि जिला स्तरीय अस्पतालों में 52, कोविड केयर सेंटर में 76 और निजी अस्पतालों में 70 संक्रमित मरीज भर्ती हैं। राज्य में वर्तमान में कुल 315 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं।