मान गये तेजप्रताप! अब क्यों लिखा-‘नहीं होगा महाभारत’?

City Post Live - Desk

मान गये तेजप्रताप! अब क्यों लिखा-‘नहीं होगा महाभारत’?

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का राजनीतिक मिजाज और उनका व्यवहार किसी अबूझ पहेली से कम नहीं है। यू-टर्न लेने में वे कई माहिर राजनीतिज्ञों को भी अब पीछे छोड़ते नजर आते हैं। हाल के दिनों में तेजप्रताप यादव के तेवर कभी बहुत गर्म हो जाता है तो कभी अचानक नरम पड़ जाते हैं। अपनी हीं पार्टी राजद के खिलाफ विद्रोह छेड़ने वाले तेजप्रताप कभी इस लड़ाई को महाभारत की तरह बताते हैं, विरोधियों के सर्वनाश की धमकी देते हैं और इस लड़ाई के दुर्योधन का जिक्र करते हैं तो कभी कहते हैं महाभारत का युद्ध भीषण था ऐसा युद्ध अब नहीं होगा।

अपनी हीं पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ अपने समर्थित उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाने का एलान कर पार्टी और परिवार में भूचाल लाने वाले तेजप्रताप यादव ने अपने बयान से कई बार यू टर्न लिया है और सिर्फ बयान से हीं नहीं बल्कि कई बार तो उन्होनंे प्रेस काॅन्फ्रेंस के लिए मीडिया को बुलाया और फिर अचानक पीसी कैंसिल कर दी। इसलिए लालू के इस बड़े लाल को समझना मुश्किल हो रहा है। अब तेजप्रताप यादव ने एक ट्वीट किया है और संकेत दिये हैं कि शायद वे नरम पड़ रहे हैं।

उन्होंने लिखा है-‘महाभारत का युद्ध कौरवों और पांडवो के बीच हुआ था, जिसमें दोनो तरफ से करोड़ो योद्धा मारे गये थे। ये संसार का सबसे भीषण युद्ध था। उससे पहले न तो कभी ऐसा युद्ध हुआ था और न हीं भविष्य में कभी ऐसा युद्ध होने की संभावना है।’

Share This Article