गोपालगंज में ऑर्केस्ट्रा में डांस करने गई नाबालिग नर्तकी के साथ दुष्कर्म,आरोपी युवक गिरफ्तार

City Post Live - Desk

गोपालगंज में ऑर्केस्ट्रा में डांस करने गई नाबालिग नर्तकी के साथ दुष्कर्म,आरोपी युवक गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गोपालगंज से एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. गोपालगंज में ऑर्केस्ट्रा में डांस करने गई नाबालिग नर्तकी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना गोपालगंज के  मांझागढ़ के कोइनी गांव की है. पीड़िता की उम्र महज 16 साल है जो ऑर्केस्ट्रा में नर्तकी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है.

 

मिली जानकारी के अनुसार मांझागढ़ के भड़कुईया गाँव में संचालित ऑर्केस्ट्रा मांझा के ही कर्णपुरा गाँव में शुक्रवार को प्रोग्राम करने गया था. प्रोग्राम देर रात तक चलता रहा. इसके समापन के बाद थावे के जगमलवा गाँव के युवक ने इस ऑर्केस्ट्रा के नाबालिग नर्तकी को अपने बाइक पर बैठाकर उसे भड़कुईया छोड़ने के लिए चला. लेकिन पीडिता डांसर को भड़कुईया के बदले कोइनी गाँव के समीप गोदाम के पीछे ले गया जहाँ उसने पीडिता के साथ दुष्कर्म किया और दुष्कर्म के बाद पीड़िता को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया. इस मामले में ऑर्केस्ट्रा संचालक राजेद्र चौरसिया ने बताया कि -“वे लोग प्रोग्राम करके अपने कैंप में वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनके ऑर्केस्ट्रा की एक नर्तकी काफी खोजबीन के बाद भी वापस नहीं लौटी. जब उसकी तलाश की गई तो मामले की जानकारी हुई. युवक आदिल इस्लाम उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया था. बाद में मांझा पुलिस की मदद से पीडिता को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका मेडिकल कराया गया.

 

इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मांझा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि -“पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद सीजीएम का यहां फर्द बयान दर्ज कराने के बाद उसकी मां को सौंप दिया गया है जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में पास्को के तहत मामला दर्ज किया गया है.”

 

 

यह भी पढ़ें – 24 घंटे के बाद भी नहीं मिला नाले में गिरा दीपक, जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

 

 

Share This Article